2024 में Filmfair Award के 69वें एडिशन की मेजबानी करेगा गुजरात

Last Updated 19 Jul 2023 04:34:33 PM IST

भारत के प्रतिष्ठित फिल्म पुरस्कारों में से एक फिल्मफेयर अवॉर्ड्स अपने 69वें एडिशन के साथ गुजरात राज्य में वापसी कर रहा है।


2024 में Filmfair Award के 69वें एडिशन की मेजबानी करेगा गुजरात

फिल्मफेयर और राज्य सरकार ने बुधवार को गुजरात में 2024 में होने वाले फिल्मफेयर अवार्ड्स के 69वें एडिशन के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।

एमओयू हस्ताक्षर समारोह में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्रभाई पटेल और टाइम्स ग्रुप के प्रबंध निदेशक विनीत जैन उपस्थित रहे।

जबकि, बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ सेलिब्रिटी गेस्ट के तौर पर मौजूद रहेंगे। इस कार्यक्रम के सम्मानित अतिथि गुजरात के वन एवं पर्यावरण मंत्री मुलुभाई बेरा होंगे।

परंपरागत रूप से मुंबई में आयोजित होने वाला फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2024 एडिशन के लिए गुजरात का रुख करेगा।

कैबिनेट मंत्री रुशिकेश पटेल ने ट्विटर पर अपना उत्साह व्यक्त करते हुए घोषणा की कि वाइब्रेंट गुजरात 2024 में प्रतिष्ठित फिल्मफेयर अवॉर्ड्स की मेजबानी करेगा।

आईएएनएस
गांधीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment