Sunny Leone ने इस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीर, फैंस में खुशी की लहर

Last Updated 09 Jul 2023 12:24:16 PM IST

इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) बैक-टू-बैक फिल्मों में व्यस्त हैं। सनी अब अपने अगले प्रोजेक्ट की ओर बढ़ चुकी हैं, जिसकी झलक उन्होंने शनिवार को अपने सोशल मीडिया पर दिखाई है। जिससे उनके फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ गई।


सनी लियोनी

सनी लियोनी ने इंस्टाग्राम पर अगले प्रोजेक्ट की स्क्रिप्ट को पढ़ते हुए अपनी एक फोटो शेयर की है। जिसमें वह काले और सफेद धारीदार टॉप पहने हुए नजर आ रही हैं। सनी ने फोटो के कैप्शन में लिखा, "दैट इज वन ह्यूज स्क्रिप्ट.. गोइंग टू बी ग्रेट..।"

सनी के पोस्ट को दो लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। सनी को फिल्म 'कैनेडी' में उनकी परफॉरमेंस के लिए काफी सराहना मिल रही है। यही नहीं कान्स फिल्म फेस्टिवल में ग्लोबल ऑडियंस ने फिल्म के सम्मान में सात मिनट का लंबा स्टैंडिंग ओवेशन भी दिया।

'कैनेडी' के अलावा, एक्ट्रेस के पास कई प्रोजेक्ट लाइन में हैं, जो इस साल के अंत तक रिलीज़ होंगे।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment