'गुलमोहर' में शर्मिला टैगोर को देख 'खुश' हुईं कंगना, वहीदा रहमान के लिए कही यह बात

Last Updated 09 Jul 2023 01:12:32 PM IST

बॉलीवुड की पंगा गर्ल कंगना रणौत ने हाल ही में शर्मिला टैगोर की फिल्म 'गुलमोहर' देखी और इसके बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है। वहीदा रहमान


अभिनेत्री कंगना रनौत ने शनिवार को स्ट्रीमिंग फैमिली ड्रामा 'गुलमोहर' में उनके अभिनय के लिए पद्म भूषण और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री शर्मिला टैगोर की प्रशंसा की और उनकी कला को सर्दियों की धूप की तरह 'सुरुचिपूर्ण' बताया।

फिल्म 'गुलमोहर' देखने के बाद कंगना रणौत ने शर्मिला टैगोर की जमकर तारीफ की है। शर्मिला टैगोर की तारीफ करने के अलावा पोस्ट में कंगना ने एक्ट्रेस वहीदा रहमान का भी जिक्र किया।

एक इंस्टाग्राम स्टोरी में कंगना ने शर्मिला की एक मुस्कुराती हुई तस्वीर साझा की और लिखा, "एक अलग नोट पर, मैंने हाल ही में एक प्यारी फिल्म 'गुलमोहर' देखी, (मैं) अनुभवी सुपरस्टार शर्मिलाजी को स्क्रीन पर वापस देखकर बहुत खुश हुई... स्क्रीन पर मौजूदगी, आवाज मॉड्यूलेशन, उनके काम की बारीकियां सर्दियों की धूप की तरह थीं... बहुत सुंदर और सुरुचिपूर्ण।''

'गैंगस्टर' में अपनी भूमिका के लिए मशहूर बॉलीवुड दिवा ने आगे हिंदी सिनेमा की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक वहीदा रहमान को एक पूर्ण भूमिका में देखने की इच्छा व्यक्त की।

कंगना की पोस्ट में लिखा है, "अब वहीदा जी को जल्द ही पूर्ण भूमिका में देखने की उम्मीद है...आइए, सभी इसे प्रकट करें।" उन्होंने लता मंगेशकर के बैकग्राउंड गाने 'पिया तोसे नैना लागे रे' के साथ दिग्गज अभिनेत्री की एक पुरानी तस्वीर भी पोस्ट की।

'गुलमोहर' का निर्देशन राहुल वी चित्तेला ने किया है और इसमें शर्मिला टैगोर, मनोज बाजपेयी, सिमरन, सूरज शर्मा, अमोल पालेकर और कावेरी सेठ सहित अन्य कलाकार हैं।

कंगना रणौत के वर्क फ्रंट की बात करें तो इस समय कंगना की झोली में दो फिल्में : 'इमरजेंसी' और 'तेजस' हैं। फिल्म 'इमरजेंसी' में वह दिवंगत पीएम इंदिरा गांधी के रोल में नजर आएंगी। वहीं 'तेजस' में वह वायुसेना अधिकारी की भूमिका में दिखेंगी। कंगना की 'तेजस' 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

आईएननस/समय लाइव डेस्क
मुंबई/दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment