SatyaPrem Ki Katha Trailer: कार्तिक आर्यन और कियारा की फिल्म का जारी हुआ ट्रेलर, जोड़ी ने जीता फैंस का दिल

Last Updated 05 Jun 2023 11:40:58 AM IST

कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की जोड़ी एक बार फिर से बड़े पर्दे पर दिखेगी। दोनों जोड़ी की अपकमिंग फिल्म सत्यप्रेम की कथा का ट्रेलर रिलीज हो चुका है।


'भूल भुलैया 2' के बाद कार्तिक और कियारा की अगली फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं। मेकर्स ने सोमवार को पोस्टर के बाद अब इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया है। ट्रेलर लगभग तीन मिनट का है।

इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला, शरीन मंत्री केडिया और किशोर अरोड़ा ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। फिल्म का डायरेक्शन समीर विद्वांस ने किया है। यह फिल्म 29 जून, 2023 को सिनेमाघरों में डेब्यू करने के लिए तैयार है।

फिल्म में कार्तिक आर्यन ने  सत्यप्रेम उर्फ सत्तू अग्रवाल का रोल किया है। वहीं कियारा के किरदार का नाम कथा किशन कपाड़िया है।

ट्रेलर की शुरुआत में एक बार फिर दोनों की जोड़ी रोमांस करते हुए नजर आ रही है।  सत्यप्रेम एक गुजराती व्यक्ति है और शादी करने के लिए बेताब है। वह कथा नाम की लड़की से मिलता है, जिसका किरदार कियारा ने निभाया है। धीरे-धीरे दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो जाता है। फिल्म को इसका शीर्षक इसके प्रमुख पात्रों और उनकी प्रेम कहानी से मिला है।

इससे पहले कार्तिक और कियारा की फिल्म भूल भुलैया बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। दर्शकों को दोनों की केमिस्ट्री पसंद भी आई थी। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि फिल्म को लोग कैसा रिस्पॉन्स देते हैं।

ट्रेलर से पहले मेकर्स ने 'सत्यप्रेम की कथा' का नया पोस्टर रिलीज किया था, जिसके बाद फैंस बेसब्री होकर ट्रेलर का इंतजार करने लगे। और अब फाइनली उनका इंतजार खत्म हो गया है। पोस्टर शेयर करते हुए कार्तिक ने कैप्शन में लिखा था, 'आज के बाद तू मेरी रहना। सत्यप्रेम की कथा का ट्रेलर 11 बजकर 11 मिनट पर रिलीज होगा।'

बता दें कि समीर विद्वांस के डायरेक्शन में बनने वाली इस फिल्म का नाम पहले 'सत्यनारायण की कथा' था। लेकिन इसके टाइटल पर विवाद होने पर इसका नाम 'सत्यप्रेम की कथा' की किया गया है।

वर्क फ्रंट की बात करें तो कार्तिक फिल्म 'आशिकी 3', फिल्म 'कैप्टन इंडिया' में नजर आएंगे। वहीं, कियारा की बात करें तो वो उनके पास एक तेलुगू मूवी 'गेम चेंजर' है। वो राम चरण के साथ भी एक फिल्म में नजर आएंगी।

देखें ट्रेलर


 

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment