हॉरर फिल्म के साथ विक्रम भट्ट की बेटी कृष्णा भट्ट ने रखा निर्देशन के क्षेत्र में कदम

Last Updated 01 Jun 2023 01:44:49 PM IST

डायरेक्टर-प्रोड्यूसर विक्रम भट्ट (Vikram Bhatt) की बेटी कृष्णा भट्ट (Krishna Bhatt) अपकमिंग हॉरर फिल्म '1920-हॉर्स ऑफ द हार्ट' (1920-Horse of the Heart) से डेब्यू करने वाली हैं।


डायरेक्टर-प्रोड्यूसर विक्रम भट्ट की बेटी कृष्णा भट्ट

फिल्म का हाल ही में जारी किया गया टीजर भयानक तत्वों से सजे परि²श्य की ओर इशारा करता है। यह फिल्म '1920' फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म है, और इसमें अविका गोर हैं, जो 'बालिका वधु' और 'ससुराल सिमर का' जैसे टेलीविजन शो में अपने काम के लिए जानी जाती हैं।

फ्रैंचाइजी '1920 लंदन' की पिछली फिल्म में शरमन जोशी, मीरा चोपड़ा और विशाल करवाल ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं। यह 2016 में रिलीज हुई थी।

इसने एक स्पिन-ऑफ '1921' को भी प्रेरित किया जिसमें जरीन खान और करण कुंद्रा ने अभिनय किया था।

'1920 - हॉर्स ऑफ द हार्ट' महेश भट्ट और आनंद पंडित द्वारा प्रस्तुत किया गया है, और राज किशोर खवारे के सहयोग से विक्रम भट्ट प्रोडक्शन है। यह फिल्म 23 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment