विक्की का खुलासा- सारा ने 1600 रुपये का तौलिया खरीदने पर मां अमृता सिंह को लगाई डांट

Last Updated 31 May 2023 04:25:42 PM IST

बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल ने सारा अली खान के बारे में एक अजीबोगरीब रहस्य का खुलासा किया है।


विक्की और सारा 'द कपिल शर्मा शो' में अपनी आगामी फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' का प्रचार करते नजर आएंगे। वक्की कौशल ने खुलासा किया, इस फिल्म की शूटिंग के दौरान एक दिन मैंने सारा को अमृता मैम को डांटते देखा। मुझे आश्चर्य हुआ कि क्या हुआ, तो मैंने उससे पूछा कि क्या सब ठीक है। तब सारा ने जवाब दिया 'नहीं यार, मेरी मां ने 1600 रुपए का तौलिया खरीदा है।

मैंने सोचा कि यह सच नहीं हो सकता, वह इतनी सी बात पर अपनी मां को डांट नहीं सकती। तो मैंने उससे दोबारा पूछा, फिर से सारा ने दोहराया हां यह वास्तव में सच है। जो 1600 रुपये का तौलिया खरीदा है उसके लिए सारा अमृता मैम को डांट रही थीं।

सारा ने कहा, बेशक, क्यों न वैनिटी वैन में मिलने वाले फ्री तौलियों में से एक का इस्तेमाल किया जाए? 1600 रुपए का तौलिया क्यों खरीदा जाए?

'द कपिल शर्मा शो' सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होता है।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment