अब तक की सबसे महंगी फिल्म 'आदिपुरुष' की रिलीज से एक महीने पहले, नया पोस्टर रिलीज

Last Updated 17 May 2023 08:51:40 AM IST

'आदिपुरुष' (AadiPurush) का सिनेमाघरों में रिलीज के लिए काउंटडाउन शुरू हो गया है। फिल्म का प्रीमियर ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल (Tribeca Film Festival) में होगा, जिसके बाद आज से ठीक एक महीने बाद यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी।


फिल्म 'आदिपुरुष'

फिल्म के निर्माताओं ने प्रभास ((Prabhas) को राघव के रूप में दिखाते हुए एक शानदार नया पोस्टर रिलीज किया है।

पोस्टर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए प्रभास ने कैप्शन में लिखा है, मंगलमय हर भक्त होगा, जब आदिपुरुष का स्वागत होगा। आदिपुरुष के आगमन की गूंज से सभी की भक्ति उमड़ पड़ी है, एक महीना बाकी है! जय श्रीराम हैशटैग आदिपुरुष 16 जून को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी!

रामायण (Ramayan) पर आधारित एक पौराणिक ड्रामा, फिल्म ओम राउत द्वारा लिखित और निर्देशित है।

फिल्म को हिंदी और तेलुगू में एक साथ शूट किया गया। इस फिल्म में प्रभास, कृति सैनन, सैफ अली खान, सनी सिंह, देवदत्त नाग और वत्सल शेठ मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसका संगीत अजय-अतुल ने तैयार किया है।

700 करोड़ रुपये से अधिक के बजट के साथ यह अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्म है।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment