अमिताभ बच्चन ने शेयर किया मजेदार वीडियो, तपती गर्मी में अपनी चोटी से पंखा चलाता नजर आया यह शख्स
महानायक अमिताभ बच्चन ने आज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है। जो जमकर वायरल हो रहा है और लोग इस वीडियो देख कर अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं।
![]() अमिताभ बच्चन (फाइल फोटो) |
महानायक अमिताभ बच्चन ने आज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है। जो जमकर वायरल हो रहा है और लोग इस वीडियो देख कर अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे।
बता दें कि अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और कुछ न कुछ पोस्ट शेयर करते रहते हैं। आज उन्होने एक वीडियो पोस्ट किया है, जो जमकर वायरल हो रहा है।
बिग बी ने इंस्टाग्राम पर एक फनी वीडियो शेयर किया है जिसमें शख्स मस्ती में अपनी चोटी हिलाता चल रहा है। वीडियो पर अमिताभ बच्चन का कैप्शन भी बहुत ही मजेदार है।
इस वीडियो में एक पुलिस कर्मी हाथ में सफेद थैला लिए चल रहा है। मजेदार बात ये है कि वह अपनी चोटी कुछ इस तरह घुमाते हुए सड़क पर चल रहा है जैसे पंखा घूम रहा हो।वीडियो में दिखाई दे रहा है कड़ी धूप है और शख्स बहुत तेजी से चल रहा है। अमिताभ बच्चन ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा- दिन की गरमी में, ठंडक पाने के लिए वो अपना पंखा खुद उठाकर चल रहा है।
इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है और इस पर फैन्स के खूब कमेंट भी आ रहे हैं।
| Tweet![]() |