Manoj Bajpayee ने 'सहारा तू मेरा' के अपने नए गाने की झलक दिखाई, आसाराम बापू ने कानूनी नोटिस भेजा

Last Updated 17 May 2023 08:33:27 AM IST

न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल (New York Indian Film Festival) में 'सिर्फ एक बंदा काफी है' की स्क्रीनिंग के ठीक बाद मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) ने कोर्ट रूम ड्रामा 'सहारा तू मेरा' (Sahara Tu Mera Song) के अपने नए गाने की एक झलक दिखाई।


मनोज बाजपेयी ने 'सहारा तू मेरा' के अपने नए गाने की झलक दिखाई

गाने को संगीत और सिद्धार्थ हल्दीपुर (Sidharth Haldipur) ने असीस कौर (Asis Kaur) के साथ कंपोज किया और गाया। गाने के बोल गरिमा ओबराह के हैं। फिल्म में बाजपेयी एक वकील की भूमिका में हैं। इस फिल्म का टीजर रिलीज होने के बाद दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद आसाराम बापू (Asaram Bapu) ने कानूनी नोटिस भेजा है।

अभिनेता ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'जब यह हैशटैग बंदा होगा साथ, ना होगा कोई डर, ना होने देंगे अन्याय आपके साथ हैंशटैग सहारातूमेरा' का टीजर अब सिर्फ 'एटदरेट एचआईटीजम्यूजिकऑफ, हैशटैग सिर्फएकबंदाकाफीहै' का प्रीमियर 23 मई को 'हैशटैग जी5 और हैशटैग जी5ग्लोबल' पर होगा।

गाना बुधवार को रिलीज होगा। इससे पहले, निर्माताओं ने टाइटल ट्रैक साझा किया था और इसने अपने दर्शकों को तुरंत ढूंढ लिया। एक दिल को छू लेने वाली कहानी, फिल्म का संदेश यह है कि एक साधारण आदमी की इच्छा शक्ति और एक स्वयंभू संत की शक्ति के बीच की लड़ाई में हमेशा पहले वाले की जीत होती है, क्योंकि कोई भी आदमी कानून से ऊपर नहीं है।

अपूर्व सिंह कार्की द्वारा अभिनीत, फिल्म 23 मई को जी5 पर प्रीमियर के लिए तैयार है।

 

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment