प्रियंका चोपड़ा व निक जोंस ने बनवाया मैचिंग टैटू

Last Updated 28 Jan 2023 01:08:42 PM IST

भारतीय एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जोनस और उनके अमेरिकी पॉप स्टार पति निक जोनस ने मैचिंग टैटू बनवाया है।


एसशोबिज डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रियंका ने अपने बॉडी टैटू दिखाए, जिसमें उनके दिवंगत पिता की लिखावट, दुनिया का नक्शा और तीन पंजे प्रिंट का टैटू शामिल है। एक्ट्रेस ने अपने कान के पीछे बने टैटू का मतलब समझाया, जो उनके पति ने भी अपनी बॉडी पर बनवाया है।

ब्रिटिश वोग के एक वीडियो में एक्ट्रेस ने कहा, मेरे कानों के पीछे एक चेक और एक बॉक्स है। मेरे पति ने इसी टैटू को अपनी बाहों में बनाया हुआ है।

40 वर्षीय अभिनेत्री ने निक की अत्यधिक विचारशील पति होने को लेकर प्रशंसा की, जिन्होंने उन्हें काफी प्रोत्साहित किया।

बता दें कि निक ने सगाई के पांच महीने बाद दिसंबर 2018 में प्रियंका से शादी की थी।

एक्ट्रेस ने कहा: मेरे पति बहुत विचारशील हैं। जब वह आसपास होते है, तो मुझे लगता है कि सब ठीक हो जाएगा। उन्होंने मुझे बहुत शांत तरीके से चीजों को देखना सिखाया है। मैं एक बवंडर की तरह थी, अब भी हूं। लेकिन वह ऐसे नहीं है।

निक अपनी पत्नी प्रियंका से 10 साल छोटे हैं। प्रियंका-निक की एक 12 महीने की बेटी मालती है।

प्रियंका ने आगे कहा: वह एक बुद्धिमान व्यक्ति है। जब मैं भूल जाती हूं या मैं असुरक्षित महसूस करती हूं, तो वह मुझे समझाते है। वह लोगों में सबसे बेस्ट है।

आईएएनएस
लॉस एंजेलिस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment