वनिता शर्मा ने शीजान खान पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- तुनिषा पर इस्लाम कबूल करने का बनाया था 'दबाव'

Last Updated 30 Dec 2022 02:15:07 PM IST

दिवंगत अभिनेत्री तुनिषा शर्मा की मां वनिता शर्मा ने सनसनीखेज दावा करते हुए शुक्रवार को यहां पहली बार कहा कि उनकी बेटी पर इस्लाम कबूल करने का 'दबाव' था।


मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि तुनिषा को उसके पूर्व प्रेमी शीजान खान और उसके परिवार द्वारा लगातार अलग-अलग तरीकों से परेशान किया गया था, उसे उसकी इच्छा के विरुद्ध कई काम करने के लिए मजबूर किया गया था और उसे इस्लाम को गले लगाने के लिए कथित तौर पर दबाव बनाया गया था।

वनिता शर्मा की दलीलें केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्य मंत्री रामदास अठावले के शोक संतप्त परिवार से मिलने के एक दिन बाद आईं और उन्होंने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस से उनके परिवार के लिए 25 लाख रुपये का मुआवजा मांगने का आश्वासन दिया।

बता दें, 20 वर्षीय तुनिषा ने 24 दिसंबर को वसई में एक टेलीसीरियल की शूटिंग के दौरान आत्महत्या कर ली थी और एक दिन बाद उसके सह-कलाकार शीजान को उसकी मां द्वारा धोखा देने का आरोप लगाने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment