ओटीटी डेब्यू के लिए तैयार दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'जोगी', जानिए क्या है फिल्म की कहानी

Last Updated 19 Aug 2022 02:56:14 PM IST

बॉलीवुड अभिनेता दिलजीत दोसांझ की अपनी ही फैन फॉलोइंग है जिसके लिए वो हमेशा काफी सोच समझकर हिंदी फिल्मों में काम करते है।


दिलजीत दोसांझ

ऐसे में उनकी नई फिल्म 'जोगी' के बारे में आश्वस्त किया जा सकता है कि यह एक अच्छा काम होगा। फिल्म अगले महीने ओटीटी पर रिलीज होगी। 1984 की दिल्ली की पृष्ठभूमि पर बनी 'जोगी' में कुमुद मिश्रा, मो. जीशान अय्यूब, हितेन तेजवानी और अमायरा दस्तूर है।

फिल्म प्रतिकूल समय में एक तगड़ी दोस्ती और साहस की कहानी को उजागर करती है जब पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद राष्ट्रीय राजधानी दंगों से त्रस्त थी।

फिल्म के बारे में बात करते हुए अभिनेता दिलजीत ने एक बयान में कहा, "जोगी की भूमिका निभाना सबसे संतोषजनक अनुभवों में से एक रहा है और मैं नेटफ्लिक्स पर अपने डिजिटल डेब्यू के लिए उत्साहित हूं। इस खूबसूरत कहानी को जीवंत करने के लिए पूरी टीम ने वास्तव में कड़ी मेहनत की है। इस भूमिका के लिए मुझ पर भरोसा करने के लिए मैं अली और हिमांशु को धन्यवाद देना चाहता हूं।"

फिल्म का निर्देशन और सह-निर्माण अली अब्बास जफर ने किया है, जो 'सुल्तान' और 'टाइगर जिंदा है' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए जाने जाते हैं।

नेटफ्लिक्स पर सीधे जाने वाली फिल्म पर टिप्पणी करते हुए अली अब्बास जफर ने कहा, "जोगी' मेरे लिए एक बहुत ही खास फिल्म है और 'जोगी' की भूमिका निभाने के लिए दिलजीत से बेहतर कौन हो सकता है! यह प्रतिकूल समय में आशा, भाईचारे और साहस के बारे में है।"

हिमांशु किशन मेहरा और अली अब्बास जफर द्वारा निर्मित 'जोगी' का प्रीमियर 16 सितंबर, 2022 को नेटफ्लिक्स पर होगा।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment