पारिवारिक फिल्में करेंगी कियारा आडवाणी, वजह जानकर फैंस हो जाएंगे हैरान

Last Updated 06 Aug 2022 10:22:53 AM IST

बॉलीवुड को भूल भुलैया 2 और जुग जुग जियो जैसी फिल्में देने वाली हिट अभिनेत्री कियारा आडवाणी अपने करियर के शिखर पर हैं।


कियारा आडवाणी

कियारा आडवाणी की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। उनकी फिल्में कई रिकॉर्ड बना चुकी है। हाल ही में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई फिल्म जुग जुग जियो और इससे पहले भूल भुलैया 2 की सफलता के बाद से कियारा के सितारे बुलंदी पर है।

इसी बीच कियारा आडवाणी ने मीडिया को चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हर वर्ग के लोगों को ये फिल्में पसंद आई है। भूल भुलैया 2 की सफलता के बाद और जुग जुग जियो के प्रमोशन के दौरान उन्होंने फिल्मों की सफलता की खुशी जाहिर की है।

उन्होंने कहा कि प्रमोशन के दौरान कई बच्चे मेरे पास आए और मिले। बच्चों, बड़ों, युवाओं सभी को फिल्म का भरपूर प्यार मिला है। फिल्म हर वर्ग के फैंस को बेहद पसंद आई है। इससे आगे कियारा ने कहा कि आमतौर पर फिल्में युवाओं को पसंद आती है। मगर मेरी फिल्मों को हर वर्ग और हर उम्र के फैंस ने पसंद किया जो बड़ी बात है।

ऐसी होगी फिल्मों की चॉइस

उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण काल के दौरान उन्होंने पाया कि लोगों को फैमिली फिल्में देखने का मौका काफी कम मिल रहा था क्योंकि पारिवारिक फिल्में काफी कम बन रही है। ऐसी फिल्में जो पूरा परिवार साथ बैठकर देखे और एन्जॉय कर सके। ऐसी फिल्मों कि इस समय काफी डिमांड है।

ऐसे में कियारा ने फैसला किया है कि वो ऐसी ही फिल्मों पर फोकस करना चाहती है। यानी कियारा ऐसी ही फिल्मों को करेंगी जिन्हें पूरे परिवार के साथ बैठकर फैंस देख सकें। ऐसी फिल्में जो एक्शन, कॉमेडी, ड्रामा युक्त हो। ताकि पूरे परिवार को मनोरंजन का भरपूर डोज एक ही फिल्म के जरिए मिल सके।

समयलाइव डेस्क
नोएडा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment