मिस यूनिवर्स विन के 28 साल पूरे होने पर सुष्मिता के लिए बेटी ने रखी सीक्रेट पार्टी

Last Updated 23 May 2022 05:27:04 PM IST

पूर्व ब्यूटी क्वीन सुष्मिता सेन की बड़ी बेटी रेनी ने मिस यूनिवर्स का ताज जीतने के 28 साल पूरे होने पर मां के लिए गेट पार्टी रखी। अभिनेत्री के साथ उनके पूर्व प्रेमी रोहमन शावला और भतीजी जियाना भी शामिल हुई।


1994 में सुष्मिता मिस यूनिवर्स बनीं और कुछ साल बाद उन्होंने अपना फिल्मी डेब्यू किया। अभिनेत्री ने तस्वीरों का एक मोटली पोस्ट किया साथ में एक नोट भी लिखा सबका धन्यवाद करने के लिए ।

सुष्मिता ने अपने कंधों पर बैठी जियाना के साथ कुछ मनमोहक तस्वीरें साझा करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा- हार्दिक शुभकामनाओं के लिए आप सभी का धन्यवाद.. मैंने यह दिन परिवार, दोस्तों और आप सभी के साथ मनाया।

सुष्मिता ने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के पुनर्मिलन की एक ग्रुप पिक्च र भी साझा की। इसमें सुष्मिता को काले रंग की पोशाक में, भाभी चारु और अन्य दोस्तों के साथ सोफे पर बैठा दिखाया गया है। सामने रोहमन कैमरा लिए मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment