Bhool Bhulaiyaa 2: कार्तिक आर्यन की फिल्म ने की रिकॉर्ड तोड़ कमाई, वीकेंड में कमाए 55 करोड़

Last Updated 23 May 2022 03:20:31 PM IST

बॉलीवुड एक्टर 'कार्तिक आर्यन' की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'भूल भुलैया 2' अभिनेता की सबसे बड़ी ओपनिंग वीकेंड फिल्म बन गई है। फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर 55.96 करोड़ रुपये की कमाई की है।


ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर यह घोषणा की है, "फिल्म अभिनेता कार्तिक आर्यन की ये फिल्म सबसे बड़े सप्ताहांत का प्रतीक है और उसने 'पति पत्नी और वो', 'सोनू के टीटू की स्वीटी', 'लुका छुपी' जैसी अन्य फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।"

उन्होंने लिखा है, "कार्तिक आर्यन का सबसे बड़ा वीकेंड..कार्तिक आर्यन बनाम, कार्तिक आर्यन..ओपनिंग वीकेंड, बिज.. 2022, भूल भुलैया 2, 55.96 करोड़ 2019, पति पत्नी और वो 35.94 करोड़ 2019, लुका छुपी, 32.13 करोड़ 2020, लवआजकल 28.51 करोड़ 2018, सोनू की टीटू की स्वीटूी 26.57 करोड़।"

अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित 'भूल भुलैया 2' फिल्म ने पहले दिन 14.11 करोड़ रुपये कमाए, दूसरे दिन 18.34 करोड़ रुपये और तीसरे दिन इसने 23.51 करोड़ रुपये की कमाई की।

इस कार्तिक की फिल्म में कियारा आडवाणी और तब्बू भी हैं। फिल्म रूहान की कहानी का अनुसरण करती है, जो एक धोखेबाज मानसिक है जिसे ठाकुर महल में मंजुलिका की स्पष्ट वापसी से निपटने के लिए लाया जाता है, लेकिन वह अनजाने में समस्याओं को बढ़ा देता है।

ये फिल्म टी-सीरीज और सिने 1 स्टूडियोज के बैनर तले भूषण कुमार, मुराद खेतानी, अंजुम खेतानी और कृष्ण कुमार द्वारा निर्मित की गई है।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment