नहीं रहीं सुर-साम्राज्ञी लता मंगेशकर, शोक में डूबा देश

Last Updated 06 Feb 2022 09:49:15 AM IST

गायिका लता मंगेशकर का रविवार सुबह यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। उन्हें भारत रत्न पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है।


सुर-साम्राज्ञी लता मंगेशकर (फाइल फोटो)

ब्रीच कैंडी अस्पताल के एक प्रवक्ता ने कहा कि अस्पताल में 28 दिनों के बाद उन्होंने सुबह आठ बजकर 12 मिनट पर अंतिम सांस ली। वे कोविड से भी संक्रमित हो गई थी, साथ ही वे निमोनिया से भी पीड़ित थी, जहां उनका लगभग एक महीने से इलाज चल रहा था।

वहीं, शिवसेना सांसद संजय राउत और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने देश को चौंका देने वाली दुखद खबर साझा की।

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार, राउत और अन्य दलों ने कुछ देर पहले मंगेशकर परिवार से मिलने और उन्हें सांत्वना देने के लिए अस्पताल का दौरा किया।

गडकरी ने यह भी पुष्टि की कि उन्होंने लता-दीदी के 'दर्शन' किए और उनके महान गायन कौशल, संगीत और राष्ट्र की दुनिया में उनके योगदान को याद किया। कई शीर्ष नेताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया।
 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विट कर शोक प्रकट किया। मोदी ने कहा- मैं शब्दों से परे पीड़ा में हूँ। दयालु और देखभाल करने वाली लता दीदी हमें छोड़कर चली गई हैं। वे हमारे देश में एक खालीपन छोड़ गई है, जिसे भरा नहीं जा सकता। आने वाली पीढ़ियां उन्हें भारतीय संस्कृति के एक दिग्गज के रूप में याद रखेंगी।

लता मंगेशकर पिछले 27 दिनों से वह मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थी। पिछले दिनों उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट से हटा दिया गया था। कल एक बार फिर से लता दी की तबीयत बिगड़ गई थी, उन्हें फिर से वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया था।  वह लगातार चिकित्सकों की निगरानी में थी।

लता (92) को कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने के बाद आठ जनवरी को ब्रीच कैंडी अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती कराया गया था, जहां डॉ प्रतीत समदानी और डॉक्टरों की टीम की देखरेख में उनका इलाज चल रहा था।

समदानी ने अस्पताल के बाहर संवाददाताओं को बताया, ‘‘लता मंगेशकर दीदी ब्रीच कैंडी अस्पताल की आईसीयू में हैं । डॉक्टरों की लगातार निगरानी में उनका इलाज चल रहा है और वह सामान्य रूप से कठिन प्रक्रियाओं से गुजर रही हैं।’’

समदानी ने इससे पहले 29 जनवरी को कहा था कि गायिका की तबीयत में मामूली सुधार हुआ है और उन्हें वेंटिलेटर से हटा कर आईसीयू में निगरानी में रखा गया है ।

गौरतलब है कि बीते महीने 8 जनवरी को लता मंगेशकर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।उन्हें कोरोना और निमोनिया की शिकायत थी। इस दौरान वह मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में इलाज चला। तबीयत ठीक होने के बाद हाल ही में वेंटिलेटर सपोर्ट से हटा लिया था।
 

 

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment