ओमिक्रॉन के मामले बढ़ने के बीच अक्षय कुमार की 'पृथ्वीराज' की रिलीज टली

Last Updated 04 Jan 2022 01:02:27 PM IST

अक्षय कुमार की नई फिल्म 'पृथ्वीराज' 21 जनवरी को रिलीज होने वाली थी, लेकिन भारत में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामलों में उछाल के बीच फिल्म की रिलीज को टाल दिया है।


एक सूत्र ने कहा, "आपके पास एक ब्लॉकबस्टर फिल्म है जो देशभर में दर्शकों को पसंद आएगी, तो आप उसके साथ इतना बड़ा रिस्क नहीं ले सकते हैं। 'पृथ्वीराज' तब रिलीज होनी चाहिए जब सिनेमाघर दर्शकों से खचाखच भरे हो। अगर ये अभी रिलीज होगी तो ये अपना उद्देश्य पूरा नहीं कर पाएगी। हमें इंतजार करना चाहिए क्योंकि ये जब रिलीज होगी तो बॉक्स-ऑफिस पर तहलका मचाएगी।"

"फिल्म की अगली तारीख ओमिक्रॉन की स्थिति देखते हुए की जाएगी।"

भारत में मामलों में वृद्धि के बीच सख्त नियम लागू किए गए हैं और नई दिल्ली में सिनेमाघरों को बंद करने का फैसला किया गया है।

सूत्र ने आगे कहा, "हर कोई 'पृथ्वीराज' को बॉक्स-ऑफिस पर देखना चाहता है और इसके लिए इंतजार करना होगा।"

चंद्रप्रकाश द्विवेदी द्वारा निर्देशित 'पृथ्वीराज' पूर्व मिस वल्र्ड मानुषी छिल्लर की डेब्यू फिल्म है।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment