अक्षय कुमार ने 'अतरंगी रे' के सेट पर सारा के साथ किया प्रैंक, 'प्रसाद' के रूप में खिलाया लहसुन

Last Updated 18 Dec 2021 01:30:14 PM IST

आनंद एल राय के निर्देशन में बनी फिल्म 'अतरंगी रे' को लेकर दर्शकों के बीच काफी उत्साह है। फिल्म के कलाकार भी इस फिल्म के लिए ज्यादा से ज्यादा ऑडियंस बटोरने के लिए प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।


बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान ने खुलासा किया कि अक्षय कुमार सेट पर लोगों को प्रैंक करते थे, क्योंकि वह 'द कपिल शर्मा शो' में खुद इसका शिकार होने का दावा करती थीं।

हाल ही में आई फिल्म 'अतरंगी रे' के सेट पर एक घटना के बारे में बात करते हुए, सारा ने होस्ट कपिल शर्मा के साथ साझा किया कि कैसे अक्षय ने एक मीठी बॉल में लहसुन की फली को छिपाया और उसे एक शरारत के रूप में उन्हें दिया।

अक्षय द्वारा जब उनसे पूछा गया कि वह किस प्रैंक का शिकार हुईं तो उन्होंने कहा, 'सर आपने मुझे लहसुन खिलाया था।'

सारा ने अक्षय की ओर इशारा करते हुए कहा, "आपने कहा था कि यह भगवान का 'प्रसाद' (भेंट) है। आपने कहा 'अरे बेटा यह भगवान का प्रसाद है', यह एक लहसुन की गेंद थी सर। ऐसा नहीं था कि आपने मेरे लिए सरसों का साग पकाया, आपने मुझे पूरा लहसुन दिया।"

सारा और अक्षय डायरेक्टर और प्रोड्यूसर आनंद एल राय के साथ अपनी फिल्म 'अतरंगी रे' का प्रमोशन करने पहुंचे थे।

'द कपिल शर्मा शो' सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होता है।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment