आज शादी के बंधन में बंधेंगे 'कैटरीना-विक्की', सेलिब्रिटी कपल के दो तरह के होंगे विवाह समारोह

Last Updated 09 Dec 2021 04:11:46 PM IST

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ गुरुवार शाम राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के सिक्स सेंस होटल फोर्ट बरवारा में शादी के बंधन में बंध जाएंगे। सूत्रों के मुताबिक दोपहर 1.00 बजे विक्की कौशल 'सेहरा' बांधेंगे, जिसके बाद वह बारात लेकर कैटरीना से शादी करने पहुंचेंगे।


कौशल और कैटरीना कैफ हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार शादी करेंगे और होटल के शीश महल इलाके में बने विशेष कांच के मंडप में सात फेरे लेंगे। वीआईपी मेहमानों के लिए शीश महल के सामने खाने की व्यवस्था की गई है और पार्टी देर रात तक चलेगी।

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल दोनों एक दूसरे की परंपराओं और संस्कृतियों का सम्मान करने के लिए दो तरह से विवाह करेंगे। स्टार कपल मंदिर के सामने बने 'मंडप' में शादी के बंधन में बंध जाएगा। हालांकि 'फेरे' लेने का समय अभी स्पष्ट नहीं है।

किले से होटल में तब्दील सिक्स सेंस फोर्ट बड़वारा को विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी के समारोह के लिए एक बार फिर किले में बदल दिया गया है। कैमरों से बचने के लिए इसे पर्दो से ढक दिया गया है। शादी की रस्में शुरु हो चुकी है। कड़ी निगरानी के साथ आयोजक सुरक्षा को बरकरार रखने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

इससे पहले, हाई प्रोफाइल शादी के हल्दी समारोह के बाद होटल के गलियारों में मेहमानों की लीक तस्वीरों ने इंटरनेट पर सनसनी मचा दी थी। स्थिति का संज्ञान लेते हुए वेडिंग प्लानर्स ने होटल प्रबंधन के साथ मिलकर हेरिटेज प्रॉपर्टी के प्रमुख आउटलेट्स को कवर कर दिया है।

सूत्रों के अनुसार, विक्की का सेहरा समारोह भी चल रहा है, जिसके बाद बारात शादी के मंडप में पहुंचेगी।

'हल्दी' समारोह के बाद 'संगीत' समारोह हुआ, जिसमें प्रसिद्ध गायक गुरदास मान और प्रशंसित संगीतकार शंकर महादेवन और एहसान नूरानी की प्रस्तुति देखी गई, जो विक्की के पिता शाम कौशल के पसंदीदा हैं।

चौथ का बरवाड़ा में स्थित किला राजपूत शासकों द्वारा 14वीं शताब्दी में बनवाया गया था जिसे सिक्स सेंस कंपनी ने एक आलीशान हेरिटेज होटल में तब्दील कर दिया है।

शादी समारोह में बॉलीवुड की कई हस्तियां शामिल हो रही हैं।

किले की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और किसी को भी होटल में मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं है। मोबाइल फोन रखने वालों के लिए डिजिटल मीडिया सुरक्षा स्टिकर का उपयोग किया जा रहा है। डिजिटल मीडिया सुरक्षा स्टिकर तकनीक का उपयोग करके हाई-प्रोफाइल शादी को गुप्त रखा जा रहा है ताकि आयोजन स्थल के अंदर से कोई फोटो या वीडियो लीक न हो। विवाह स्थल पर सभी के मोबाइल के कैमरे में डिजिटल मीडिया सुरक्षा स्टिकर लगाए जा रहे हैं।
 

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment