नुसरत भरुचा की हॉरर फिल्म 'छोरी' नवंबर में होगी रिलीज

Last Updated 09 Nov 2021 05:38:59 PM IST

प्राइम वीडियो ने अपनी आने वाली हॉरर फिल्म 'छोरी' का टीजर रिलीज कर दिया है। टीजर शहर से लेकर एकांत गाँव तक, नुसरत भरुचा के किरदार 'साक्षी' की यात्रा को दिखाता है।


फिल्म एक गर्भवती महिला की दु:खद कहानी को चित्रित करती है, जो एक अस्थिर दुनिया में प्रवेश कर जाती है।

'छोरी' में नुसरत भरुचा मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में मीता वशिष्ठ, राजेश जयस, सौरभ गोयल और यानिया भारद्वाज भी मुख्य भूमिका में हैं।

यह फिल्म मराठी फिल्म 'लपछापी' की रीमेक है। विशाल फुरिया द्वारा निर्देशित और भूषण कुमार, कृष्णन कुमार, विक्रम मल्होत्रा, जैक डेविस और शिखा शर्मा द्वारा निर्मित, 'छोरी' 26 नवंबर से भारत और दुनिया भर के 240 देशों और क्षेत्रों में प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी।
 

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment