जांच के लिए एनसीबी की एसआईटी मुंबई पहुंची
Last Updated 07 Nov 2021 01:06:18 AM IST
एनसीबी की एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) शनिवार को मुंबई पहुंची।
![]() जांच के लिए एनसीबी की एसआईटी मुंबई पहुंची |
एक दिन पहले ही एनसीबी ने छह मामलों में जांच को स्थानांतरित कर दिया था, जिसमें शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से जुड़ा विवादास्पद क्रूज मादक पदार्थ मामला भी शामिल है।
एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली से उड़ान से पहुंची टीम बाद में दक्षिण मुंबई में एनसीबी के क्षेत्रीय कार्यालय के लिए रवाना हुई।
टीम का नेतृत्व एनसीबी मुख्यालय में डीडीजी (संचालन) भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी संजय कुमार सिंह कर रहे हैं।
एनसीबी ने शुक्रवार को कहा था कि टीम विभिन्न जुड़ावों का पता लगाने के लिए उन छह मामलों की गहन जांच करेगी, जिनके राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रभाव हैं।
| Tweet![]() |