कृति सेनन ने शेयर किया अपना 'मंडे मिमी मूड'
अभिनेत्री कृति सैनन ने सोशल मीडिया पर अपने 'मंडे मिमी मूड' का खुलासा किया है। कृति सेनन ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की। तस्वीर उनकी आने वाली फिल्म 'मिमी' के सेट की है।
![]() |
तस्वीर में एक्ट्रेस नकली बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। कृति भी माथे में खुद को गोली मारने का एक नकली इशारा करती है।
उन्होंने कैप्शन में लिखा "सोमवार मिमी मूड हैशटैग मिमी 30 जुलाई एट द रेट नेटफ्लिक्स एटदरेट ऑफिशियल जियो सिनेमा पर रिलीज हो रही है।"
सरोगेसी के इर्द-गिर्द घूमती 'मिमी' में पंकज त्रिपाठी, साईं तम्हंकर, सुप्रिया पाठक और मनोज पाहवा भी हैं।
फिल्म 30 जुलाई से जियो सिनेमा और नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।
बता दे कि कृति सेनन और पंकजा त्रिपाठी की मुख्य भूमिका वाली फिल्म मिमी का ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह फिल्म 30 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है।
फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत पंकजा त्रिपाठी, कृति सेनन और सई तम्हणकर से होती है, जो कार में कहीं जा रहे होते हैं। कृति फिल्म में एक डांसर का रोल निभाती नजर आएंगी।
| Tweet![]() |