अभिनेता सोनू सूद पंजाब के स्टेट आइकन नियुक्त, चुनाव आयोग ने दी मंज़ूरी

Last Updated 16 Nov 2020 04:35:07 PM IST

चुनाव आयोग ने बालीवुड के मशहूर अदाकार और प्रोड्यूसर सोनू सूद को पंजाब के लिए स्टेट आइकन नियुक्त करने को मंज़ूरी दे दी है।


सोनू सूद पंजाब के स्टेट आइकन नियुक्त

पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. एस. करुणा राजू ने बताया कि आयोग ने एक पत्र जारी कर अभिनेता सोनू सूद को स्टेट आइकन नियुक्त करने को मंजूरी दे दी ।

इस बारे में मुख्य चुनाव अधिकारी के कार्यालय की ओर से चुनाव आयोग को एक प्रस्ताव भेजा था जिसे आज मंजूरी मिल गई उन्होंने बताया कि सोनू सूद के साथ मिलकर लोगों में चुनाव प्रक्रिया सम्बन्धी जागरूकता पैदा होगी और ऐथीकल वोटिंग संबंधी ज़्यादा प्रचार किया जाएगा।

पंजाब के मोगा जिले के रहने वाले सोनू सूद द्वारा हिंदी, तामिल, तेलुगु, कन्नड, और पंजाबी समेत कई भारतीय भाषाओं में बनी फिल्मों में अपनी अदाकारी का लोहा मनवा चुके हैं। वह लोक कल्याण कार्यों में लगे हैं।

कोविड काल के दौरान लागू हुए लॉकडाउन के दौरान सूद द्वारा विभिन्न स्थानों पर फंसे प्रवासी मज़दूरों को उनके घर पहुंचाने में बहुत मदद की गई थी, जिसके लिए समाज के सभी वर्गों द्वारा उनकी भरपूर सराहना की गई।

इसके अलावा उनकी तरफ से कोविड के दौरान किए गए कार्यों को देखते हुए संयुक्त राष्ट्र डिवैल्पमैंट प्रोग्राम द्वारा उनको एस.डी.जी. स्पैशल ह्यूमनटेरियन एक्शन अवॉर्ड भी दिया गया। इसके अलावा फि़ल्म में किए गए काम के लिए भी अलग-अलग राज्य सरकारों द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है।
 

वार्ता
चंडीगढ़


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment