अभिनेता आसिफ बसरा ने की फांसी लगाकर आत्महत्या, स्तब्ध बॉलीवुड ने जताया दुःख

Last Updated 13 Nov 2020 09:29:55 AM IST

बॉलीवुड ने अभिनेता आसिफ बसरा (53) की कथित आत्महत्या की खबर पर हैरानी और दुख व्यक्त किया है। ऐसी खबर है कि आसिफ ने गुरुवार को हिमाचल प्रदेश में अपने एक किराए के मकान में आत्महत्या कर ली है, जहां वह पिछले करीब चार साल से रह रहे थे।


आसिफ बसरा की आत्महत्या पर बॉलीवुड स्तब्ध

पुलिस ने इसकी जानकारी दी है।

आसिफ के निधन की खबर पर सबसे पहली प्रतिक्रिया करीना कपूर की ओर से आई। करीना ने आसिफ के साथ जब वी मेट में काम किया है। करीना ने लिखा कि आपकी आत्मका को शांति मिले आसिफ।

पुलिस अधीक्षक विमुक्त रंजन ने आईएएनएस को बताया कि अभिनेता ने अपने पालतू कुत्ते के पट्टे से फंदा लगाकर खुदकुशी की है।।

पुलिस के मुताबिक, कथित आत्महत्या से ठीक पहले वह अपने कुत्ते को घुमाने के लिए भी निकले थे। अब तक किसी सुसाइड नोट के होने की पुष्टि नहीं हुई है।

अब तक यह पता चल पाया है कि तनाव से जूझ रहे बसरा यहां एक ब्रिटिश महिला के साथ लिव इन कर रहे थे।

'ब्लैक फ्राइडे', 'परजानिया', 'जब वी मेट' और 'काय पो छे' जैसी फिल्मों में काम कर चुके बसरा आखिर बार हॉटस्टार टीवी सीरीज 'होस्टेजेस' में नजर आए थे।

करीना के अलावा अनुष्का शर्मा, हंसल मेहता, मनोज बाजपेयी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, निम्रत कौर, टिस्का चोपड़ा, रोसुल पोकुट्टी, और रितेश सिधवानी जैसे कलाकारों ने आसिफ के निधन पर शोक व्यक्त किया।

अभिनेता अभिषेक बनर्जी ने गुरुवार को आसिफ बसरा के निधन पर शोक जताया है। अभिषेक ने दिवंगत अभिनेता के साथ वेब सीरीज पाताल लोक में काम किया था। अभिषेक ने कुछ दिनों तक कास्टिंग निर्देशक के रूप में काम किया था। उन्होंने 'वंस अपॉन इन टाइम इन मुंबई' और 'नॉक आउट' में बसरा को मौका दिया था।

अभिषेक ने कहा, "ये इंडस्ट्री में मेरे शुरुआती दिन थे, मैं अपने सीनियर गौतम के जरिए आसिफ जी से मिला था। उन्होंने आसिफ जी को ब्लैक फ्राइडे में कास्ट किया था। और उसके बाद हमने उन्हें कई विज्ञापन, टीवीसी और हाल ही में पाताल लोक में कास्ट किया।"

अभिषेक ने कहा, "यह काफी दुखद है। मैं कई सालों से आसिफ जी को जानता हूं और हम सौभाग्यशाली रहे कि कई प्रोजेक्ट में उन्हें कास्ट किया। वह एक महान अभिनेता और दयालु व्यक्ति थे।"
 

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment