अर्जुन रामपाल के घर की तलाशी ली गयी, एनसीबी ने पेशी के लिए बुलाया

Last Updated 09 Nov 2020 08:04:10 PM IST

स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने बॉलीवुड में मादक पदार्थो के कथित इस्तेमाल की जांच के सिलसिले में सोमवार को यहां अभिनेता अर्जुन रामपाल के निवास की तलाशी ली और उनसे 11 नवंबर को एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा।


एनसीबी ने अर्जुन रामपाल के घर की तलाशी ली

मुम्बई के उपनगरीय इलाके में 47 वर्षीय अभिनेता अर्जुन रामपाल के घर की तलाशी के दौरान इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किये गये।      

एनसीबी सूत्रों के अनुसार, रामपाल को समन भी जारी किये गये और उन्हें 11 नवंबर को उसके सामने पेश होने के लिए कहा गया।       

अभिनेता के निवास की तलाशी ऐसे वक्त की गयी जब एक दिन पहले ही एनसीबी ने उपनगरीय क्षेत्र जुहू में बॉलीवडु निर्माता फिरोज नाडियाडवाला के घर से कथित रूप से गांजा मिलने के बाद उनकी पत्नी को गिरफ्तार किया था।       

एनसीबी के मुम्बई क्षेत्र के निदेशक समीर वानखेड़े ने रविवार को ‘पीटीआई- भाषा’ को बताया था कि फिरोज नाडियाडवाला को दिन में पेश होने के लिए समन जारी किया गया था लेकिन वह पेश नहीं हुए।       

उन्होंने कहा था, ‘‘हमने फिरोज नाडियाडवाला की पत्नी को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटांसेज एक्ट (एनडीपीएस) के तहत गिरफ्तार किया है। जांच चल रही है।’’      

अधिकारियों ने बताया कि रविवार को एनसीबी की टीम ने नाडियाडवाला के निवास की तलाशी ली और 10 ग्राम गांजा जब्त किया था। यह गांजा वाहिद अब्दुल कादिर शेख उर्फ सुल्तान नामक व्यक्ति से खरीदा गया था जिसे पहले गिरफ्तार किया जा चुका है।

भाषा
मुम्बई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment