अमिताभ ने शेयर की कैटरीना के साथ की तस्वीर, बोले- देवी जी गहनों में अच्छी लग रही हैं

Last Updated 26 Oct 2020 01:01:44 PM IST

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने बार्बी गर्ल कैटरीना कैफ की दुल्हन के लिबास में एक तस्वीर शेयर की है।


अमिताभ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह आए दिन फैंस के साथ पुरानी यादें शेयर करते हैं।

अमिताभ ने कैटरीना कैफ के साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर की। शेयर की इस तस्वीर में कैटरीना दुल्हन के जोड़े में नजर आ रही हैं। कैटरीना ऑफ व्हाइट कलर के लहंगे में नजर आ रही हैं।

वहीं, अमिताभ बच्चन भी मैचिंग शेरवानी में नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के साथ अमिताभ बच्चन ने बेहद ही खूबसूरत कैप्शन लिखा।

उन्होंने लिखा, "अचानक हमें एक तस्वीर मिल गयी है, ढूंढा नहीं हमने ,पन्ना पलटते मिल गयी है; सोचा, देवी जी गहनों में अच्छी लग रही हैं, नीचे बैठे मान्यवर, हमी हैं, हमी हैं।"

अमिताभ बच्चन और कैटरीना कैफ फिल्म ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान में साथ काम कर चुके हैं।

अमिताभ इन दिनों कौन बनेगा करोड़पति सीजन 12 को भी होस्ट कर रहे हैं। वह आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ फिल्म ब्रह्मास्त्र और नागराज मंजुले की झुंड में भी दिखाई देंगे। कैटरीना फिल्म सूर्यवंशी में नजर आने वाली हैं।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment