DDLJ के 25 साल : लंदन के लीसेस्टर स्क्वायर में लगेगी शाहरुख-काजोल की कांसे की मूर्ति

Last Updated 20 Oct 2020 01:14:59 PM IST

बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे' (डीडीएलजे) के 25 साल पूरे हो गए हैं।


इस अवसर पर लंदन के लीसेस्टर स्क्वायर पर फिल्म के लीड एक्टर्स शाहरुख खान और काजोल की कांसे की मूर्ति लगाई जाएगी। बॉलीवुड की यह पहली फिल्म है जिसकी मूर्ती लंदन के लीसेस्टर स्क्वायर में बनाई जाएगी।

यह घोषणा हार्ट ऑफ लंदन बिजनेस एलायंस ऑफ यूके ने दी। मूर्ती को 'सीन्स इन द स्क्वायर' फिल्म स्टैच्यू ट्रेल के हिस्से के रूप में स्थापित किया जाएगा।

यशराज फिल्म की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि लीसेस्टर चौक पर स्थित ओडियोन सिनेमा के बाहर पूर्वी हिस्से के साथ ये प्रतिमा लगाई जाएगी। इस प्रतिमा का अनावरण अगले साल किया जाएगा। आयोजकों को उम्मीद है कि काजोल एवं शाहरुख खान इस मौके पर उपस्थित होंगे।

डीडीएलजे से लेखक-निर्देशक आदित्य चोपड़ा ने अपने करियर की शुरूआत की थी। इस बॉलीवुड रोमांटिक ड्रामा ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे।

यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) के प्रोडक्शन और जतिन-ललित द्वारा रचित गानों के लिए भी फिल्म को याद किया जाता है।
 

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment