दिग्गज गायक एस.पी. बालासुब्रमण्यम का कोविड-19 से निधन

Last Updated 25 Sep 2020 01:56:19 PM IST

प्रसिद्ध पाश्र्व गायक और पद्म पुरस्कार से सम्मानित एस.पी. बालासुब्रमण्यम का शुक्रवार को कोविड-19 से निधन हो गया।


दिग्गज गायक एसपी बालासुब्रमण्यम(फाइल फोटो)

उनके बेटे एस.पी. चरण ने यह जानकारी दी। गायक ने पांच दशकों की अवधि में 16 भाषाओं में 40,000 से अधिक गाने गाए।

एमजीएम हेल्थकेयर के बाहर मीडिया से संक्षिप्त बातचीत में चरण ने कहा कि बालासुब्रमण्यम का निधन अपराह्न 1.04 बजे हुआ और उपचार और सेवा के लिए अस्पताल के अधिकारियों को धन्यवाद दिया।

उन्होंने कहा कि आगे की जानकारी बाद में साझा की जाएगी।

एमजीएम हेल्थकेयर ने गुरुवार को कहा था कि गायक ईसीएमओ और अन्य लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर बने हुए हैं।

अस्पताल के बयान में कहा गया था, "पिछले 24 घंटों में उनकी हालत काफी ज्यादा बिगड़ गई है, जिसके चलते आगे भी लाइफ सपोर्ट सिस्टम को बढ़ाए जाने की जरूरत पड़ सकती है। हालत बेहद नाजुक है। एमजीएम में विशेषज्ञों की टीम उनकी सेहत पर कड़ी निगरानी बनाए हुए हैं।"

शुक्रवार सुबह से ही अस्पताल के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस के जवान तैनात थे।

गायिक के परिवार के सभी सदस्य अस्पताल में मौजूद थे।

अस्पताल में बालासुब्रमण्यम को देखने पहुंचे प्रसिद्ध निदेशक भारतीराजा ने दुख की इस घड़ी में कहा कि वह कुछ बोलने की हालत में नहीं हैं।

भावुक भारतीराजा ने कहा, "अब भी उम्मीद की कुछ किरण है। हम सभी के ऊपर एक शक्ति है।"

यह फिल्म निर्देशक वेंकट प्रभु थे जिन्होंने सबसे पहले गायक का निधन होने के बारे में ट्वीट किया।

प्रभु ने दुखद खबर की घोषणा करते हुए कहा, " आपकी आत्मा को शांति मिले एसबीपी। अपराह्न 1.04 बजे रुखसत कर गए।"

5 अगस्त को, एक फेसबुक पोस्ट में, 74 वर्षीय बालासुब्रमण्यम ने कहा कि उनमें कोरोनावायरस के हल्के लक्षण हैं और आराम के लिए वह अस्पताल में भर्ती हुए हैं।

उन्होंने कहा था कि हालांकि डॉक्टरों ने उन्हें घर पर रहने और आराम करने की सलाह दी थी लेकिन उन्होंने अस्पताल में रहने का फैसला किया, क्योंकि घर पर उनके परिवार के सदस्य चिंतित होंगे।

उन्होंने दो दिनों में अस्पताल से छुट्टी मिलने की उम्मीद जताई थी लेकिन ऐसा नहीं हो सका।

 

आईएएनएस
चेन्नई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment