ड्रग कनेक्शन ने बढ़ाई सिने सितारों की टेंशन
बॉलीवुड में ‘दम मारो दम’ कनेक्शन ने सिने सितारों की टेंशन बढ़ा दी है।
![]() ड्रग कनेक्शन ने बढ़ाई सिने सितारों की टेंशन |
नार्कोटिक कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) जिस तरह से बॉलीवुड की ‘ड्रग्स मंडली’ की कुंडली खोल रही है, उससे अभिनेताओं, अभिनेत्रियों और निर्देशकों को हाई वोल्टेज का झटका लगना शुरू हो गया है। दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर जैसी अभिनेत्रियों को एनसीबी द्वारा पूछताछ के लिए समन भेजने से सिने जगत में हड़कंप मंच गया है। उनको डर लग रहा है कि कहीं अगला नम्बर उनका तो नहीं।
सूत्रों के अनुसार, एनसीबी के रडार पर कई और बड़े नाम आ सकते हैं। करीब 30 टीवी के कलाकार भी इससे जुड़े हैं। एनसीबी सिने जगत के कुछ लोगों को गिरफ़्तार करने के मूड में भी है। सूत्रों के अनुसार, दीपिका को अब एनसीबी के सामने ‘माल’ कोड का राज खोलना होगा। उन्हें बताना होगा कि वह कब-कब और किस-किस से कैसा माल मांगती थीं। कौन कौन ‘दम मारो दम’ के कश लगाने में उनका साथ देता था। वैसे एनसीबी की तेजी से कथित तौर पर ‘दम मारो दम’ में लिप्त सिनेमा के पर्दे पर चमकने वाली रकुल व श्रद्धा की बत्ती भी गुल हो गई है।
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत की जांच के दौरान सामने आए ड्रग एंगल ने फिल्म इंडस्ट्री समेत देश भर के लोगों चौंका रखा है। सुशांत केस में पूछताछ के दौरान सामने आए ड्रग एंगल के मामले में रिया चक्रवर्ती, ड्रग पेडलर्स समेत अन्य हिरासत में लिए व गिरफ्तार किए गए लोगों ने इंडस्ट्री के कई लोगों के नाम का खुलासा किया है। बताया जा रहा है कि एनसीबी के रडार पर कम से कम 50 से ज्यादा सेलिब्रिटी हैं। एनसीबी ने अभिनेत्रियों दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह और अन्य को पूछताछ के लिए बुलाया है। सारा अली खान और श्रद्धा कपूर से जोनल ऑफिस में पूछताछ होगी। एनसीबी बॉलीवुड में होने वाली पार्टयिों की भी जांच कर रहा है। सूत्रों के अनुसार सुशांत मामले में सीबीआई और ईडी के बाद एनसीबी ने बृहस्पतिवार को श्रुति मोदी और डिजाइनर सिमोन खंबाटा का बयान दर्ज किया। सूत्रों के अनुसार, दोनों ने रिया सहित कई फि़ल्मी हस्तियों के नाम का खुलासा कर दिया है। एनसीबी के एक अधिकारी ने बताया कि दीपिका को अपना बयान दर्ज कराने के लिए 25 सितम्बर को बुलाया गया है।
| Tweet![]() |