कंगना के समर्थन में अयोध्या के संत, बोले -'मातोश्री' में भी अवैध निर्माण, उन्हें भी ध्वस्त करो

Last Updated 10 Sep 2020 11:21:09 AM IST

मुंबई में बीएमसी द्वारा अभिनेत्री कंगना रनौत का ऑफिस गिराए जाने को लेकर अयोध्या के संत रनौत के समर्थन में उतर आए हैं। संतों ने इसे प्रतिशोध करार दिया है।


अभिनेत्री कंगना रनौत(फाइल फोटो)

तपस्वी छावनी के महंत परमहंस दास ने कहा कि ठाकरे परिवार के निवासस्थान 'मातोश्री' में बहुत सारे अवैध निर्माण हैं, उन्हें भी ध्वस्त किया जाना चाहिए।

कंगना के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों के इस्तेमाल के लिए शिवसेना सांसद संजय राउत पर तीखा हमला करते हुए उन्होंने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की सीबीआई जांच का समर्थन करने के लिए उन्हें निशाना बनाया जा रहा है।

महंत ने कहा कि शिवसेना की स्थापना बालासाहेब ठाकरे ने हिंदुओं की रक्षा के लिए की थी, लेकिन पार्टी अब उन लोगों का संगठन बन गई है जो देश के खिलाफ काम कर रहे हैं और देश की बेटियों को निशाना बना रहे हैं।

तपस्वी छावनी के समर्थकों ने बुधवार को शिवसेना नेताओं के पोस्टर और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का पुतला भी जलाया।
 

आईएएनएस
अयोध्या


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment