कुक नीरज और दोस्त सिद्धार्थ से पूछताछ के बाद सुशांत सिंह के घर CBI की टीम, क्राइम सीन करेगी रिक्रिएट
सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की जांच कर रही सीबीआई की विशेष जांच टीम अभिनेता के फ्लैट पहुंची। सीबीआई की 16 सदस्यीय टीम का मुंबई में आज दूसरा दिन है।
![]() CBI की टीम सुशांत के बांद्रा वाले फ्लैट पहुंची |
इससे पहले सीबीआई की टीम कूपर अस्पताल और बांद्रा पुलिस स्टेशन गई थी, साथ ही बालीवुड अभिनेता के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी और कुक नीरज सिंह से पूछताछ की। सूत्रों ने कहा, सीबीआई एसआईटी की विभिन्न टीमें मामले की कई एंगल से जांच कर रही है।
संघीय जांच एजेंसी की एक टीम बांद्रा पुलिस स्टेशन गई और घटना वाले दिन ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मी से बातचीत की। साथ ही सुशांत के फ्लैट जाकर वहां का जायजा लिया।
Maharashtra: A team of forensic experts at the residence of #SushantSinghRajput in Mumbai. https://t.co/LThfYwQkOq pic.twitter.com/lVFknUKBzh
— ANI (@ANI) August 22, 2020
सीबीआई की अन्य टीम कूपर अस्पताल गई, जहां 34 वर्षीय अभिनेता की तीन डॉक्टरों ने ऑटोप्सी की थी।
उसी तरह से, सीबीआई की एक अन्य टीम ने आईएएफ के गेस्टहाउस में सुशांत के कुक नीरज को पूछताछ के लिए बुलाया। सीबीआई टीम यहीं ठहरी हुई है। सीबीआई ने सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी से भी पूछताछ की।
सूत्रों ने कहा कि पिठानी से 13 जून के घटनाक्रम के बारे में पूछताछ की गई। साथ ही सीबीआई पिठानी से यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वारदात के समय कौन-कौन मौजूद था।
शुक्रवार को, सीबीआई ने सुशांत के अन्य स्टॉफ दीपेश सावंत और उसके हाउस मैनेजर मिरांठा और उसके कुक नीरज से पूछताछ की थी। नीरज से सीबीआई ने करीब 5 घंटे तक पूछताछ की थी।
सूत्र ने बताया कि एजेंसी, फोरेंसिक टीम के सदस्यों के साथ बांद्रा स्थित माउंट ब्लैन अपार्टमेंट जाएगी और वहां क्राइम सीन रिक्रिएट करेगी।
Maharashtra: Central Bureau of Investigation (CBI) team at the residence of #SushantSinghRajput in Mumbai. pic.twitter.com/yNNNUUSgLG
— ANI (@ANI) August 22, 2020
सूत्र ने कहा कि विश्लेषण के लिए फोटोग्राफ और ऑटोप्सी रिपोर्ट फोरेंसिंक टीम के साथ साझा की जाएगी।
शुक्रवार को, संघीय जांच एजेंसी ने दिवंगत अभिनेता के ऑटोप्सी रिपेार्ट के बारे में मेडिकल-कानूनी राय जानने के लिए दिल्ली स्थित एम्स से संपर्क किया।
मुंबई में एजेंसी के सूत्र ने कहा कि सीबीआई सुशांत, उसकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती व अन्य के कॉल डिटेल रिकार्ड की भी जांच करेगी।
इससे पहले गुरुवार शाम को सीबीआई और सीएफएसएल की टीम मुंबई पहुंची थी।
| Tweet![]() |