गजराज राव ने शेयर की भविष्य के काम की चेकलिस्ट
अभिनेता गजराज राव ने एक चेकलिस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने बताया है कि उन्हें किस तरह के काम करने की चाहत है।
![]() अभिनेता गजराज राव (फाइल फोटो) |
गजराज को उद्योग में लगभग दो दशक हो गए हैं। उन्होंने शेखर कपूर की 'बैंडिट क्वीन' से साल 1994 में बॉलीवुड में कदम रखा था और बाद में 'दिल से.., 'ब्लैक फ्राइडे', 'तलवार' और 'रंगून' जैसी फिल्मों में नजर आए।
हालांकि, उनकी किस्मत ने साल 2018 में फिल्म 'बधाई हो' से करवट ली। उसके बाद उन्होंने 'शुभ मंगल सावधान' और 'लुटकेस' जैसी फिल्में कीं।
वह अब किस तरह के काम करना चाहते हैं इस बारे में बात करते हुए 49 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि वह यथार्थवादी हैं और अपने उम्र के अनुसार ही भूमिकाएं चाहते हैं।
गजराज ने बताया, "फिल्म की स्क्रीप्ट अच्छी हो, तभी मैं अलग भूमिका कर पाउंगा। भूमिकाएं जो मेरी उम्र के अनुरूप हों और प्रोजेक्ट में उसकी महत्ता हो। मुझे बहुत सारी स्क्रिप्ट मिल रही हैं और उन्हें पढ़ रहा हूं। उम्मीद है कि मैं आने वाले वर्षों में दर्शकों के लिए कुछ अच्छे काम करूंगा।"
अभिनेता को अब अजय देवगन अभिनीत फिल्म 'मैदान' में देखा जाएगा।
| Tweet![]() |