सुशांत केस: SC के फैसले से अंकिता लोखंडे खुश, कहा- न्याय की दिशा में पहला कदम

Last Updated 19 Aug 2020 12:59:22 PM IST

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व प्रेमिका अंकिता लोखंडे ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा मौत की सीबीआई जांच करने के आदेश के फैसले का स्वागत किया है।


अभिनेत्री अंकिता लोखंडे (फाइल फोटो)

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर खुशी जाहिर करने के लिए अंकिता ने सोशल मीडिया का सहारा लिया।

अभिनेत्री को लगता है कि सुशांत की मौत की केंद्रीय जांच ब्यूरो द्वारा जांच किया जाना न्याय की दिशा में पहला कदम होगा।

सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद बुधवार की सुबह अंकिता लोखंडे ने अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया, "न्याय ही सच्चाई है। सत्य की जीत.. न्याय की दिशा में पहला कदम।"

बॉलीवुड में कदम रखने से पहले सुशांत सिंह राजपूत ने टेलीविजन अभिनेता के रूप में एकता कपूर के शो 'पवित्र रिश्ता' में काम किया था। इसमें उनकी सह-कलाकार अंकिता लोखंडे थीं।

हालांकि, सुशांत ने इस शो को बीच में ही छोड़ दिया था लेकिन अंकिता के साथ उसकी दोस्ती बरकरार रही। अलग होने से पहले दोनों ने लगभग छह साल तक डेट किया।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment