सुशांत सिंह राजपूत मामला: SC का फैसला, CBI करेगी जांच

Last Updated 19 Aug 2020 11:28:40 AM IST

सुप्रीम कोर्ट ने आज बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में सीबीआई जांच के आदेश दे दिए हैं।


सुशांत सिंह राजपूत (फाइल फोटो)

सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई पुलिस को जांच में सहयोग करने और इस मामले से जुड़े सभी दस्तावेज सीबीआई को सौंप देने को कहा है।

लंबे समय से सुशांत का परिवार और उनके प्रसंशक सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे।

बता दें कि सुशांत सिह राजपूत ने 14 जून को अपने मुंबई के फ्लैट में कथित रूप से आत्महत्या कर ली थी जिसके बाद मुंबई पुलिस मामले की जांच कर रही थी।

सुशांत के पिता ने पटना में सुशांत की दोस्त रिया चक्रवर्ती के खिलाफ मामला दर्ज कराया था और सीबीआई जांच की मांग की थी।

रिया ने इस एफआईआर को जीरो एफआईआर मानने को कहा था और ये भी कहा था कि इसे मुंबई पुलिस को ट्रांसफर कर देना चाहिए।

इसके साथ ही रिया ने जोर देकर कहा था कि राजपूत के पिता ने उन पर बेबुनियाद आरोप लगाए हैं।

वहीं, सुशांत सिंह राजपूत के पिता के. के. सिंह ने सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया कि रिया ने पहले ही मामले से जुड़े गवाहों को प्रभावित करना शुरू कर दिया है और सीबीआई जांच पर भी यू-टर्न ले लिया है।

सिंह के वकील ने दलील दी कि रिया भी इस मामले की सीबीआई जांच चाहती थी, फिर वह अब इसके खिलाफ क्यों हैं?

वहीं रिया का कहना था कि बिहार में जांच पूरी तरह से अवैध है और इस तरह की अवैध कार्रवाई को सीबीआई को हस्तांतरित नहीं किया जा सकता है।

केंद्र का प्रतिनिधित्व करने वाले सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने दलील दी थी कि यह सीबीआई जांच के लिए एक बिल्कुल उपयुक्त मामला है।

समयलाइव डेस्क/एजेंसी
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment