अंकित तिवारी ने गाया अपना पहला भक्ति गीत

Last Updated 17 Aug 2020 02:42:58 PM IST

बॉलीवुड गायक अंकित तिवारी ने अपने रोमांटिक गीत से युवाओं के दिल में एक अलग जगह बना ली है। गायक ने अब एक बदलाव के साथ रोमांटिक गीत की जगह भक्ति गीत गाया है।


बॉलीवुड गायक अंकित तिवारी (फाइल फोटो)

'तेरी गलियां' और 'कतरा कतरा' गाने से मशहूर सिंगर ने अब 'जय गणेश देवा आरती' गाया है।

अंकित ने कहा, "यह मेरा पहला भक्ति ट्रैक है और सभी अच्छी चीजें भगवान गणेश से शुरू की जाती हैं। मुझे खुशी है कि एक गायक के रूप में यह मेरा पहला भक्ति गीत है।"

यह गीत एक नए अल्बम 'राजा गणपति' का हिस्सा है, जिसमें विशाल शेखर, शंकर महादेवन और नीति मोहन जैसे लोकप्रिय गायक-गायिकाओं ने अपनी आवाज दी है, इसमें 10 ट्रैक हैं।

विशाल शेखर ने कहा, "इस साल हम सभी अपने घरों में गणेश चतुर्थी मना रहे होंगे। दीपेश वर्मा द्वारा बनाए गए ये आरती और गीत जादू के उस स्पर्श को जोड़ देंगे, जो हम सभी के लिए यह साल खास बना सकती है।"

दिग्गज अभिनेत्री हेमा मालिनी और उनकी बेटियां ईशा देओल और आहना देओल वोहरा ने भी पहली बार एक साथ गाना गाया है।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment