रिया चक्रबर्ती के खिलाफ एफआईआर बाद अंकिता लोखंडे ने किया सांकेतिक पोस्ट

Last Updated 29 Jul 2020 02:52:13 PM IST

एक समय अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रह चुकीं अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने दिवंगत अभिनेता के परिवार द्वारा रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराए जाने के बाद एक 'क्रिप्टिक' पोस्ट किया है।


(फाइल फोटो)

अंकिता ने किसी के नाम या किसी चीज का जिक्र किए बिना सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिस पर लिखा है, "सच्चाई की जीत होती है।"


इस ट्वीट को रिया के खिलाफ दर्ज हुए मामले से जोड़ कर देखा जा रहा है।

अंकिता ने सुशांत को करीब छह साल तक डेट किया था। दोनों की मुलाकात एकता कपूर के टीवी शो 'पवित्र रिश्ता' के सेट पर हुई थी।

सुशांत के पिता द्वारा पटना के राजीव नगर थाने में रिया के खिलाफ मामला दर्ज कराने के बाद सुशांत आत्महत्या मामले ने नाटकीय मोड़ ले लिया है। उन्होंने रिया पर सुशांत के पैसे हड़पने, आत्महत्या के लिए उकसाने जैसे आरोप लगाए हैं।

सुशांत 14 जून को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर में फांसी पर लटके पाए गए थे।
 

 

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment