शमिता शेट्टी ने बताया खुश रहने का राज

Last Updated 22 Jul 2020 02:53:24 PM IST

अभिनेत्री शमिता शेट्टी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर खुश रहने का राज शेयर किया है।


अभिनेत्री शमिता शेट्टी (फाइल फोटो)

उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह ब्लैक स्कर्ट और ग्रे एंड व्हाइट टॉप पहने पोज देते नजर आ रही हैं।

शमिता ने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, "खुश रहने का राज यह है कि आप जीवन में जहां हैं उसे स्वीकार करें और अपने हर दिन का उचित उपयोग करें।"


अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा की बहन शमिता ने 2000 में 'मोहब्बतें' फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी।

बाद में उन्हें फिल्म 'मेरे यार की शादी है' के 'शरारा शरारा' सांग पर डांस करते हुए देखा गया है। शमिता ने 'जहर', 'फरेब', 'कैश' और 'बेवफा' जैसी फिल्मों में भी अभिनय किया है।

अभिनेत्री 'बिग बॉस 3', 'झलक दिखला जा' और 'फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 9' जैसे रियलिटी टीवी शो में नजर आई हैं। शमिता ने 'यो के हुआ ब्रो' वेब शो से डिजिटल प्लैटफार्म पर कदम रखा।

 

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment