B'day Spl: 31 की हुईं भूमि पेडनेकर, खास दिन पर कोरोना वैक्सीन के लिए की दुआ

Last Updated 18 Jul 2020 12:23:21 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर आज अपना 31वां जन्मदिन घर पर ही सेलिब्रेट कर रही हैं।


B'day Spl: 31 की हुईं भूमि

अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने अपने 31 वें जन्मदिन के अवसर पर शनिवार को कहा कि वह अपने इस खास अवसर पर एक प्रार्थना करना चाहती हैं, जो कि नोवल कोरोना वायरस के लिए वैक्सीन को लेकर है।

भूमि ने कहा, "इस साल के लिए मेरी जन्मदिन पर एक ही प्रार्थना है कि सभी लोग जो वायरस से प्रभावित हैं और सभी लोग जो इस समय कठिन स्थितियों के कारण असुरक्षित हैं, उन्हें राहत मिले, खुशी मिले और हमें जल्द से जल्द कोविड -19 के लिए समाधान या वैक्सीन मिल जाए।"

वहीं अपनी जन्मदिन की योजनाओं को लेकर भूमि ने कहा, "यह खास होगा, क्योंकि मैं किसी से नहीं मिलने वाली हूं और अपने परिवार के साथ घर पर रहूंगी। यह बहुत ही सरल और बेसिक होगा। वैसे कोई विशेष योजना नहीं है।"

उन्होंने कहा कि इस साल उनका जश्न 'बहुत अलग' होगा।

उन्होंने कहा, "दरअसल, मैं जन्मदिन धूमधाम से मनाती हूं। मैं बहुत सारे लोगों को, अपने प्रियजनों को शामिल करती हूं। मुझे बहुत लाड़-प्यार मिलता है, लेकिन मुझे लगता है कि इस साल मैं सिर्फ अपनी मम्मी और अपनी बहन के साथ रहने वाली हूं। हम शायद हर किसी के साथ जूम कॉल पर होंगे जो मुझे पसंद है।"

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment