मशहूर हास्य कलाकार-अभिनेता जगदीप ‘सूरमा भोपाली’ का निधन

Last Updated 09 Jul 2020 12:37:59 AM IST

मशहूर हास्य कलाकार-अभिनेता जगदीप का बुधवार को उनके आवास पर निधन हो गया। वे 81 वर्ष के थे।


मशहूर हास्य कलाकार-अभिनेता जगदीप (फाइल फोटो)

उन्होंने ‘‘शोले‘‘ फिल्म में ‘‘सूरमा भोपाली‘‘ के अपने किरदार से लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी।

फिल्मी दुनिया में जगदीप के नाम से मशहूर हुए इस कलाकार का वास्तविक नाम सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी था। परिवार के करीबी मित्र निर्माता महमूद अली ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘ उनका बांद्रा के अपने आवास पर रात साढे आठ बजे निधन हो गया। आयु संबंधी समस्याओं के कारण वह अस्वस्थ थे।‘‘

उन्होंने बताया कि अभिनेता को बृहस्पतिवार सुबह करीब साढे ग्यारह बजे दक्षिण मुंबई के कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा। जगदीप ने वर्ष 1951 में फिल्म ‘‘अफसाना‘‘ से अपनी सिने यात्रा की शुरुआत की थी, जिसके जरिए दिग्गज फिल्म निर्माता बीआर चोपड़ा ने निर्देशन में कदम रखा था।

उन्हें इस किरदार के लिए तीन रुपये बतौर मेहनताना दिए जाने का वादा किया गया था लेकिन एक डायलॉग के बाद इस राशि को दोगुना कर दिया गया था।

जगदीप ने अभिनय के शुरुआती दिनों में छोटे-बड़े सभी तरह के किरदार अदा किए। अपनी कला से उन्होंने बिमल रॉय जैसे निर्देशकों को भी प्रभावित किया।

जिन्होंने वर्ष 1953 में फिल्म ‘‘दो बीघा जमीन‘‘ में जगदीप को जूते पॉलिश करने वाले लालू उस्ताद की भूमिका निभाने का मौका दिया।

जगदीप ने करीब 400 फिल्मों में काम किया लेकिन 1975 में आई फिल्म शोले के सूरमा भोपाली के उनके किरदार को प्रशंसक आज भी याद करते हैं।

उनका डायलॉग ‘‘हमारा नाम सूरमा भोपाली ऐसे ही नहीं है‘‘ काफी मशहूर हुआ।

उन्होंने ‘‘पुराना मंदिर‘‘ नाम की एक भुतिया फिल्म में भी अभिनय किया और ‘‘अंदाज अपना अपना‘‘ में सलमान खान के पिता का यादगार किरदार निभाया।

अभिनेता अजय देवगन, मनोज बाजपेयी, जॉनी लीवर और निर्देशक हंसल मेहता ने जगदीप को सोशल मीडिया पर याद कर उन्हें श्रद्धाजंलि दी।

उनके परिवार में दो बेटे जावेद और नावेद जाफरी हैं।

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment