सुशांत का परिवार उनके नाम पर शुरू करेगा फाउंडेशन

Last Updated 27 Jun 2020 02:02:37 PM IST

बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के परिवारवाले सिनेमा, साइंस और स्पोर्ट्स जैसे हमेशा उनके दिल के करीब रहे क्षेत्रों में युवा प्रतिभाओं को सहयोग देने के लिए अभिनेता के नाम से एक फाउंडेशन का गठन करेंगे।


दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (फाइल फोटो)

इसका नाम सुशांत सिंह राजपूत फाउंडेशन (एसएसआरएफ) रखा जाएगा। अभिनेता के परिवार ने पटना के राजीव नगर इलाके में स्थित उनके बचपन के घर को उनके प्रशंसकों के लिए एक स्मारक में तब्दील करने के अपने फैसले का भी ऐलान किया है।

उनकी तेरहवीं पर दिए गए एक बयान में यह ऐलान किया गया, जहां सुशांत के परिवार के सदस्यों ने इस बात पर अपनी इच्छा जताई कि अपने प्यारे गुलशन को उनके प्रशंसकों के दिलों में हमेशा जिंदा रखने के लिए उन्होंने यह फैसला लिया है।

ज्ञात हो कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुदकुशी की पुष्टि की गई है।
 

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment