जब कोई जीवित रहता है तब उसकी सराहना क्यों नहीं की जाती: जरीन खान

Last Updated 25 Jun 2020 11:35:30 AM IST

अभिनेत्री जरीन खान ने उनके दिमाग में चल रहे विचारों को लोगों से साझा किया है। उन्होंने पूछा कि जीवित लोगों की सराहना क्यों नहीं की जाती है।


अभिनेत्री जरीन खान

उन्होंने बुधवार को लिखा, "इस समय मेरे दिमाग में बहुत ढेर सारे 'क्यों' हैं। दुनिया को अपनी कीमत बताने के लिए इंसान को क्यों मरना पड़ता है। क्यों जीवित रहने पर उनकी सराहना नहीं की जाती, जितना मरने के बाद की जाती है। क्यों लोगों को किसी के जीवन की परवाह नहीं होती है, वहीं मरने के बाद उस पर सबके विचार और राय आने शुरू हो जाते हैं। क्यों एक जीनियस/ उच्च बुद्धि वाले व्यक्ति की पहचान मानसिक रूप से बीमार/अस्थिर होने के रूप में की जा रही है।"

उन्होंने कहा, "क्यों सोशल मीडिया आपकी खुशी और आपके दु:ख की पहचान करने वाला टूल बन गया है। क्यों दुनिया इतनी क्रूर हो जाती है, क्यों किसी व्यक्ति की मौत बस एक व्यवसाय या टीआरपी बन के रह गई है। क्यों, क्यों, क्यों, आखिर क्यों।"

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के कुछ दिनों बाद जरीन की यह पोस्ट आई है।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment