सुशांत की मौत से भावुक हुए शेखर सुमन

Last Updated 23 Jun 2020 03:59:20 PM IST

छोटे पर्दे के अमिताभ कहे जाने वाले शेखर सुमन ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत से भावुक होकर ‘बिहार जिंदाबाद’ के नारे लगाये हैं।


सुशांत सिंह राजपूत की मौत हुए एक हफ्ता से अधिक का समय हो गया है। सुशांत की मौत के बाद नेपोटिज्म लेकर एक बहस छिड़ गई है। युवाओं का आरोप है कि बॉलीवुड में नेपोटिज्म का शिकार होने से उभरते सितारे सुशांत ने आत्महत्या की है। अब इसी बीच शेखर सुमन ने भी सुशांत की मौत पर अपना रिएक्शन दिया है।

शेखर सुमन ने ट्वीट करते हुए लिखा, “ फिल्म इंडस्ट्री के सारे शेर बनने वाले कायर सुशांत के चाहने वालों के कहर से, चूहे बनकर बिल में घुस गए हैं। मुखौटे गिर गये हैं। पाखंडी लोग उजागर हो गए हैं। बिहार और भारत चुप नहीं बैठने वाले जब तक दोषियों को सज़ा नहीं दी जाती। बिहार जिंदाबाद”।

 

 

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment