कोरोना से जंग में एक बार फिर मदद के लिए आगे आए अक्षय कुमार, मुंबई पुलिस में बांटे 1000 रिस्ट बैंड

Last Updated 15 May 2020 12:45:53 PM IST

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार ने मुंबई पुलिस को 1000 रिस्ट बैंड दिये हैं जो कोविड 19 के लक्षणों को पहचानने में उनकी मदद करेंगे।


कोरोना वायरस से लड़ाई में अक्षय कुमार अपने स्तर पर हर तरह से सहयोग कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर उन्होंने पीएम केयर्स फंड को 25 करोड़ रुपये का योगदान दिया था।

अब उन्होंने मुंबई पुलिस को 1000 रिस्ट बैंड दिये हैं जो कोविड 19 के लक्षणों को पहचानने में उनकी मदद करेंगे। यह बैंड घड़ी की तरह कलाई पर बांध लिया जाता है। इसमें लगे सेंसर्स शरीर का तापमान, धड़कन, ब्लड प्रेशर के साथ कदमों की संख्या और कैलोरीज़ पर नज़र रखते हैं। कोरोना वायरस से संक्रमण की पहचान के लिए सबसे ज़रूरी कदम तापमान ही है।

इससे पहले मुंबई पुलिस को कोरोना वायरस से लड़ाई में मदद करने के लिए अक्षय ने पुलिस फाउंडेशन को 2 करोड़ रुपये का दान भी दिया था।

इसके अलावा अक्षय ने बृह्नमुंबई म्युनिसिपल कार्पोरेशन (बीएमसी) को पीपीई, मास्क और रैपिड टेस्टिंग किट ख़रीदने के लिए भी 3 करोड़ रुपये दान दिये थे।

वार्ता
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment