पति परमेश्वर के लिए दीपिका बनीं मास्टरशेफ, रणवीर बोले-तुम मेरा सच्चा प्यार हो
Last Updated 04 Apr 2020 04:19:37 PM IST
बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अपने पति व अभिनेता रणवीर सिंह के लिए मास्टरशेफ बनीं और उनके लिए लजीज पकवान बनाए।
![]() मास्टरशेफ बनीं दीपिका |
रणवीर ने इंस्टाग्राम स्टारोज में कई तस्वीरें साझा कीं, जिनमें से एक में दीपिका एप्रॉन पहनी नजर आ रही हैं।
उन्होंने यह भी साझा किया कि अभिनेत्री ने थाई सलाद और टॉम यम सूप जैसे और भी कई पकवान बनाए।
एक तस्वीर में रणवीर ने लिखा, "पति परमेश्वर के लिए अपने हाथों से खाना बनाने वाली क्यूटी मेरी दीपू..तुम्हें खूब सारा प्यार।"
सबसे आखिरी तस्वीर में रणवीर कुछ मीठे का लुफ्त उठाते नजर आ रहे हैं, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "दीपू तुम मेरा सच्चा प्यार हो।"
दीपिका और रणवीर अकसर सोशल मीडिया पर अपनी निजी जिंदगी की झलकियां अपने प्रशंसकों संग साझा करते रहते हैं।
| Tweet![]() |