ऋषि कपूर ने कही देश में इमरजेंसी लगाने की बात, लोगों ने किया ट्रोल

Last Updated 28 Mar 2020 10:59:55 AM IST

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर ने कहा है कि कोरोना वायरस से लड़ाई के लिए भारत सरकार को आपातकाल घोषित कर देना चाहिए। लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों को ऋषि की बात अच्छी नहीं लगी।


ऋषि कपूर (फाइल फोटो)

कपूर ने ट्विटर पर कहा, "हमारे प्रिय भारतवासियों। हमें हरहाल में आपातकाल घोषित कर देना चाहिए। देखिए, देश में क्या कुछ हो रहा है। यदि टीवी पर भरोसा करें तो लोग पुलिकर्मियों को और चिकित्साकर्मियों को पीट रहे हैं। स्थिति को नियंत्रित करने का दूसरा कोई तरीका नहीं है। यही हम सभी के हित में है।"

लेकिन ऋषि की इन बातों से सहमति जताने के बदले ज्यादातर यूजर्स ने उनके विचारों के लिए उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।


एक यूजर ने पूछा, "यह समस्या आपातकाल से कैसे सुधरेगी, जबकि लॉकडॉउन से नहीं सुधरेगी?"

एक अन्य यूजर ने लिखा, "सर यह इतना आसान नहीं है। हमारे पास गरीबों के लिए कोई योजना नहीं कि आखिर वे कैसे जिंदा रहेंगे।"

एक यूजर ने लिखा, "आपको धन्यवाद, क्या मुंबई के लोग ऋषि कपूर के घर के चारों ओर 70 मीटर ऊंची दीवार बना सकते हैं, ताकि वह आपातकाल का अनुभव करें और खुश रहें।"

ऋषि ने हाल ही में नेटिजन को चेतावनी दी थी कि वे उनकी जीवनशैली का मजाक न बनाएं, लेकिन यूजर्स ने उनके कथित मदिरा सेवन के बारे में फिर से टिप्पणी की।

एक यूजर ने लिखा, "शराब समस्याग्रस्त सोच पैदा करती है। शांत रहें जनाब कपूर।"

एक अन्य यूजर ने लिखा, "शराब पीना और उसे छोड़ना दोनों से समस्या पैदा होती हैं। एक को चुन लें।"

एक अन्य ने लिखा, "रात नौ बजे के बाद के उनके ट्वीट को गंभीरता से न लें।"
 

 

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment