कोरोना वायरस से बचने दिलीप कुमार आइसोलेशन में

Last Updated 17 Mar 2020 02:37:47 PM IST

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए इन दिनों आइसोलेशन पर हैं।


बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार (फाइल फोटो)

दिलीप कुमार ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘कोरोना वायरस के मद्देनजर मैं पूरी तरह से आइसोलेशन और देखरेख में हूं। सायरा बानो यह सुनिश्चित करने का ऐसा कोई भी मौका नहीं छोड़ रही हैं कि मुझे कोई संक्रमण न हो।’’

दिलीप कुमार का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

उन्होंने अन्य ट्वीट में लोगों को अपने आप को सुरक्षित रखने की सलाह भी दी।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं आप लोगों से अपील करता हूं कि जितना संभव हो सके, खुद को घर के अंदर रखकर अपने आपको और दूसरों को सुरक्षित रखें। कोरोना वायरस सभी सीमाओं को पार कर चुका है।’’

उन्होंने कहा स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जा रही जानकारी का पालन और अपने आपको एक दायरे में सीमित रखते हुए खुद की और दूसरों की भी रक्षा करने की भी लोगों से अपील की।

गौरतलब है कि दिलीप कुमार (97) की तबीयत लंबे समय से खराब चल रही है। कोरोनावायरस को लेकर लगातार बॉलीवुड कलाकार भी सोशल मीडिया पर सक्रिय नजर आ रहे हैं।

कोरोनावायरस के कारण राजधानी दिल्ली में 31 मार्च तक सभी स्कूल, सिनेमाघर और पब बंद कर दिये गये हैं।

उल्लेखनीय है कि कोराना वायरस की शुरुआत चीन से हुई यह धीरे-धीरे पूरी दुनिया में फैल गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन रिपोर्ट के अनुसार कोरोना वायरस से मरने वालों लोगों की संख्या बढ़कर 6606 हो गई है और पिछले 24 घंटों के दौरान इस वायरस के 13903 नए मामले दर्ज किये गए है। दुनिया भर में फिलहाल 167,511 लोग कोरोना वायरस की चपेट में है।

अकेले चीन में अब तक 81,434 लोगों की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुयी है और करीब 3218 लोगों की इस वायरस के चपेट में आने के बाद मौत हो गयी है।

 

वार्ता
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment