अनुपम खेर ने गाने के जरिये गंजेपन का दर्द किया साझा

Last Updated 02 Mar 2020 03:52:46 PM IST

बॉलीवुड के वरिष्ठ अभिनेता अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह दुनियाभर के गंजों के लिए एक गाना समर्पित करते नजर आ रहे हैं।


बॉलीवुड के वरिष्ठ अभिनेता अनुपम खेर(फाइल फोटो)

वरिष्ठ अभिनेता ने 'सारांश', 'होटल मुंबई', 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' जैसी फिल्मों में दमदार अभिनय से सबका दिल जीता है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, "दुनियाभर के गंजों को समर्पित मेरा ये भावपूर्ण गाना। हैशटैगमंडेमोटिवेशन।"

इस वीडियो में अनुपम गाना गाते नजर आ रहे हैं। वह कह रहे हैं, "मैं न आपको गंजों का पसंदीदा गाना सुनाता हूं..'ऐ मेरे बिछड़े बालों, फिर से उग आओ सालों, तुम पे मैं कुर्बान, जुल्म के पंजों में हूं, मैं भी अब गंजों में हूं, सिर हुआ विरान।"

वह आगे कहते हैं, "'आंखों और माथे पर कैसे झट से गिर जाते थे तुम, जब बिखरते थे अदाएं कितनी बिखराते थे तुम, सुना ये सर कर गए, तुम तो कब के झड़ गए, रह गए दो कान'।"

साझा किए गए वीडियो में अनुपम खेर हल्के नीले रंग की शर्ट और वॉयलेट टाई पहने नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को अब तक 26 हजार बार देखा जा चुका है।

काम की बात करें तो अनुपम खेर एनबीसी पर आने वाले ड्रामा 'न्यू एम्स्टर्डम' में डॉ. विजय कपूर की भूमिका निभा रहे हैं। वहीं अभिनेता एमएक्स प्लेयर की फिल्म 'रक्तांचल' में भी नजर आएंगे।

आईएएनएस
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment