दिलजीत ने इंवाका संग अपनी तस्वीर को किया फोटोशॉप

Last Updated 02 Mar 2020 10:42:37 AM IST

अभिनेता-गायक दिलजीत दोसांझ ने इवांका ट्रंप की एक तस्वीर को एडिट करते हुए उसमें खुद की तस्वीर को भी जोड़कर इसे सोशल मीडिया पर साझा किया है, जिसे लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।


दिलजीत ने इंस्टाग्राम पर ताजमहल के सामने इवांका के साथ फोटोशॉप तस्वीर साझा की

दिलजीत ने रविवार की दोपहर को सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की जिसमें वह ताजमहल के सामने इवांका के साथ एक बेंच पर बैठे नजर आ रहे हैं। दरअसल, यह दिलजीत की असली तस्वीर नहीं है, बल्कि यह सिर्फ इवांका की तस्वीर है जिसे एडिट कर उन्होंने इसमें खुद को जोड़ा है।

इसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, "मैं और इवांका। पीछे ही पड़ गई, कहती है, ताजमहल जाना..ताजमहल जाना..मैं फिर ले गया और क्या करता??"


इस तस्वीर को अब तक 22 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है।
 

 

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment