वैलेंटाइन डे पर धर्मेंद्र लॉन्च करेंगे ‘ही मैन’ रेस्तरां

Last Updated 13 Feb 2020 01:14:02 PM IST

बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता धर्मेंद्र वैलेंटाइन डे पर ‘ही-मैन’ रेस्तरां खोलने जा रहे हैं।


'ही-मैन ऑफ बॉलीवुड' के नाम से जाने जाने वाले धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अपने फैंस के साथ पर्सनल और प्रोफेशनल बातें शेयर करते रहते हैं।

धर्मेंद्र ने अपने प्रशंसकों के साथ यह खबर शेयर की है। वह वैलेंटाइन डे के दिन ‘ही-मैन’ नामक एक नया रेस्तरां खोलने जा रहे हैं। धर्मेंद्र ने इंस्टाग्राम पर अपने इस नए रेस्तरां की जानकारी दी है। मशहूर ‘गरम-धरम’ ढाबा के बाद यह धर्मेंद्र का दूसरा रेस्तरां है। करनाल हाइवे पर वह इस रेस्तरां को खोलने जा रहे हैं।

धर्मेंद्र ने बताया है कि इस रेस्तरां को 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे के दिन सुबह 10.30 बजे से शुरू किया जाएगा। बताया जा रहा है कि धर्मेंद्र के इस रेस्तरां की खासियत यह है कि खेतों से सीधा खाने की टेबल पर सामान आएगा।

धर्मेंद्र ने इस बात की जानकारी देते हुए लिखा, ‘‘प्रिय दोस्तों, मेरे रेस्तरां ‘गरम धरम ढाबा’ की कामयाबी के बाद, अब मैं घोषणा कर रहा हूं हम लोग खेतों से सीधे खाने की टेबल के कॉन्सेप्ट वाले रेस्तरां ‘ही मैन’ की शुरुआत करने जा रहे हैं। मैं आपके प्यार और सम्मान का तहेदिल से आदर करता हूं। आप सबको ढेर सारा प्यार.. आपका धरम।’’

उन्होंने सोशल मीडिया में अपने प्रशंसकों को यहां आमंत्रित करते हुए लिखा, "प्रिय प्रशंसकों, अपार आनंद और कृतज्ञता के साथ, मैं 'ही-मैन' नामक अपने आप में पहले तरह के एक फॉर्म टू फोर्क रेस्तरां के लॉन्च का ऐलान करता हूं। करनाल हाइवे पर वैलेंटाइन डे के दिन सुबह साढ़े 10.30 बजे इसे लॉन्च किया जा रहा है।"


इस रेस्तरां के लिए धर्मेंद्र पिछले काफी समय से कड़ी मेहनत कर रहे थे।

 

वार्ता/आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment