शिकारा: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ कश्मीरी पंडित' की रिलीज पर रोक के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर
Last Updated 05 Feb 2020 10:03:52 AM IST
विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म 'शिकारा : द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ कश्मीरी पंडित्स' के खिलाफ जम्मू एवं कश्मीर हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर कर इसे रिलीज किए जाने पर रोक लगाने और इसके कुछ दृश्यों को हटवाने की मांग की गई है।
![]() |
इस फिल्म को रिलीज किए जाने की तारीख 7 फरवरी है।
याचिकाकर्ता इफ्तिखार मिसगर, माजिद हैदरी और इरफान हाफिज लोन ने आरोप लगाया है कि इस फिल्म में कश्मीर और कश्मीरी पंडितों के बारे में गलत तथ्य दर्शाए गए हैं।
मिसगर ने कहा, "हम इसकी रिलीज रोकने और उन दृश्यों को हटवाने के लिए कह रहे हैं, जिनके जरिए घाटी के मुस्लिमों की छवि खराब करने की कोशि की गई है।"
| Tweet![]() |